भारतीय धर्म-साधना मे मुद्राओं का अनन्य साधारण महत्व है. विश्व मे भारतीय योग-साधना श्रेष्टतम साधना है और इस योग-साधना का एक मुख्य अंग 'मुद्रा' है, स्वास्थ्य एवं रोगोपचार की दृष्टी से लाभप्रद और आजकल अधिक उपयोग हो रहा है. जैसे जैसे हम योग अभ्यास करते जाते और इन से लाभ भी प्राप्त करते है. हमे इसका शरीर, मन और चेतना पर सुक्ष्म प्रभाव भी अनुभव होने लगता है . योग अभ्यासकों मे मुद्रा विज्ञान अत्यंत महत्वपुर्ण है, मुद्रा विज्ञान मे 'हस्त-योगा' या 'हस्त-मुद्रा' . कुच्छ विशेषज्ञ कहते है मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लि विभीन्न योगासन और प्राणायाम के साथ हस्त-मुद्राओं का अभ्यास करने से शारीरिक , मानसिक और बौध्दिक लाभ होता है .
मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य एवं रोगोपचार की द्रुष्टी से योग , प्राणायाम के साथ हस्त-मुद्रांओं का अभ्यास करणे से शारीरिक , मानसिक और बौध्दिक लाभ होता है.